स्वस्थ महिला सशक्त परिवार के लिए एएनएम को प्रशिक्षण

स्वस्थ महिला सशक्त परिवार अभियान के लिए एएनएम को प्रशिक्षण

By SHUBHASH BAIDYA | September 15, 2025 6:58 PM

अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल में सोमवार को स्वस्थ महिला सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ सुनील चौधरी ने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व पंचायतों में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर आयोजित करने की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि परिवार व समुदाय की उन्नति के लिए महिलाओं का स्वास्थ्य व सशक्तीकरण महत्वपूर्ण है. इस अभियान के तहत सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना है. साथ ही महिलाओं में गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मुंह, स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच की जाएगी. शिविर में कमजोर महिलाओं की टीबी जांच व निक्षय मित्र में नामांकन, किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया जांच, सिकलसेल रोग की जांच, जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वितरण, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, पोषण प्रोत्साहन, आभा कार्ड सेवाओं का निबंधन समेत अन्य जांच भी की जायेगी. इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार, अभिषेक घोष सहित सभी एएनएम और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है