ईख विकास योजना के तहत मिला प्रशिक्षण

बल्लीकित्ता पैक्स भवन परिसर में आयोजन

By SHUBHASH BAIDYA | August 21, 2025 9:11 PM

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के बल्लीकित्ता पैक्स भवन परिसर में गुरुवार को ईख विकास योजना के तहत एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ. शिविर में पटना से आये ईख आयुक्त अनिल कुमार झा ने गन्ना उद्योग विभाग की ओर से गन्ना किसानों के आर्थिक उत्थान को लेकर सरकार द्वारा योजनाओं के माध्यम से दिये जा रहे सभी लाभ की विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही किसानों के सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया. प्रशिक्षण शिविर में गन्ना मिल मालिकों ने अनुदानित दर पर आधुनिक गन्ना मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. इसके अलावा उन्नत किस्म का बीज विभाग द्वारा किसानों को उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि किसान एकबार फिर गन्ना की खेती की ओर प्रमुखता से आ सके. इस पर ईख आयुक्त ने विभाग द्वारा हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर साधु शरण कापरी, पैक्स अध्यक्ष प्रफुल्ल कापरी, कन्हैया लाल नंदन, संजय सिंह, गणेश मांझी, रघु कापरी, सरयुग यादव, प्रकाश मांझी, मुसो पासवान, अजय कुशवाहा, राजेश कापरी, गोपाल मांझी, राहुल कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है