उन्नत खेती के लिए कृषि सखियों को दिया प्रशिक्षण

मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. इसमें चयनित 18 कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | August 29, 2025 9:26 PM

बांका. मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. इसमें चयनित 18 कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ प्राकृतिक खेती योजनांतर्गत कृषि सखियों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरित किया गया. मौके पर केवीके के पदाधिकारियों व वैज्ञानिकों ने सभी कृषि सखियां को अपने-अपने क्लस्टर में किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न आयामों एवं किसानों को जैविक उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण देने के जरूरी जानकारी दी. साथ ही दैनिक रूप से किसानों के साथ रूबरू होकर उन्हें योजना के विभिन्न पहलुओं एवं तकनीक से अवगत कराने की बात कही. कृषि सखियों के प्रशिक्षण के बाद प्राकृतिक खेती कर रहे कुल 1125 किसानों का बैच बनाकर उन्हें जैविक उपादानों यथा जीवामृत, बिजामृत, मटका खाद, निमास्त्र, केंचुआ खाद आदि का निर्माण स्वयं अपने ही खेत पर करना सिखाया जायेगा. इसके लिए उन्हें प्रति एकड़ चार हजार रुपये तक के अनुदान भी दिया जायेगा. मालूम हो कि जिले में यह योजना कुल 450 हेक्टेयर में संचालित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है