शौचालय निर्माण व उपयोगिता पर जिले में चलेगा जागरूकता अभियान
विश्व शौचालय दिवस पर जिला प्रशासन के द्वारा शौचालय निर्माण व उपयोग के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया.
बांका. विश्व शौचालय दिवस पर जिला प्रशासन के द्वारा शौचालय निर्माण व उपयोग के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य खुले में शौच मुक्त माहौल बनाना और ग्रामीण क्षेत्र के समुदाय में स्वच्छता को जन आंदोलन बनाना है. शौचालय निर्माण के लिए जिले में हमारा शौचालय, हमारा सम्मान के तहत 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसमें जीविका समूह, स्कूल, आंगनवाड़ी और सामुदायिक केंद्रों में शौचालय निर्माण और उपयोग के महत्व पर चर्चा करते हुए समुदाय को जागरूक किया जायेगा. बताया गया कि विभाग के द्वारा शौचालय निर्माण के बाद 12 हजार तक की प्रोत्साहन राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में दी जाती है. डीडीसी ने बताया है कि स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि जीवनशैली है. इस अभियान के माध्यम से हम हर घर में शौचालय निर्माण एवं उसके नियमित उपयोग सुनिश्चित करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
