अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से टोटो सवार तीन छात्राएं घायल

कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर करझौंसा मोदी टोला के समीप शनिवार को अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से टोटो सवार तीन छात्राएं बुरी तरह से जख्मी हो गयी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 28, 2025 8:18 PM

कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर करझौंसा मोदी टोला में हुई दुर्घटना

कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर करझौंसा मोदी टोला के समीप शनिवार को अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से टोटो सवार तीन छात्राएं बुरी तरह से जख्मी हो गयी. सभी घायल छात्राओं को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी छात्राओं में कठौन गांव निवासी भूदेव दास की 19 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी, बुढ़वातरी गांव निवासी बाबूलाल महतो की 19 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी व हीरालाल महतो की 19 वर्षीया पुत्री चांदनी कुमारी शामिल हैं. रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, डॉ संजीवनी प्रांजल व डॉ अरुणिमा ने सभी घायल छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में जख्मी हुई सभी छात्राएं पीबीएस कॉलेज बांका से सेमेस्टर वन का फॉर्म भरकर वापस घर लौट रही थी. करझौंसा से आगे मोदी टोला स्थित मोड़ पर सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन के चालक ने टोटो में टक्कर मार दी, जिससे टोटो सवार तीनों छात्राएं जख्मी हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़ कर भाग निकलने में सफल रहा. दुर्घटना की सूचना पर कटोरिया थाना की 112 नंबर की गश्ती दल मोदी टोला पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल छात्राओं को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. इधर कठौन व बुढ़वातरी गांव से जख्मी छात्राओं के परिजन काफी संख्या में रेफरल अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है