जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ की मारपीट

जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ की मारपीट

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 11, 2025 9:02 PM

सुईया थाना क्षेत्र के मेंहदी गांव की घटना, सभी घायल अस्पताल में भर्ती कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत मेंहदी गांव में सोमवार को जमीन विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट में नरेश यादव (45वर्ष), उसकी पत्नी मीना देवी (40वर्ष) व पुत्र रंजीत यादव (20वर्ष) घायल हैं. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. घटना के संबंध में गांव के ही विनोद यादव, दिलीप यादव व पिंकी देवी पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है. जख्मी नरेश यादव की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उसका पति खेत पर रोपनी के लिए बिचड़ा ले जा रहा था. इसी दौरान उक्त लोगों ने रास्ते में रोककर मारपीट की. बचाने के दौरान पत्नी व पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है