शराब के नशे में धुत तीन युवक गिरफ्तार

आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने शराब के नशे में धुत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | September 26, 2025 10:07 PM

कटोरिया. आनंदपुर थाना की पुलिस टीम ने शराब के नशे में धुत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों युवक लहरनियां गांव के रहने वाले हैं. जिसमें कार्तिक यादव का पुत्र गुलाबी कुमार, मुनेश्वर राय का पुत्र सोनू कुमार व बहादुर राय का पुत्र राजू कुमार शामिल हैं. ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच के उपरांत अस्पताल में मेडिकल टेस्ट भी कराया गया. फिर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है