सीमांकन के बाद अवैध कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का मिलेगा मौहलत
प्रखंड के बाजार व अन्य चौक-चौराहे पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एक बार फिर से अंचल प्रशासन सख्त हो गया है
बाराहाट.
प्रखंड के बाजार व अन्य चौक-चौराहे पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ एक बार फिर से अंचल प्रशासन सख्त हो गया है. अंचल प्रशासन ने जहां ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ माइकिंग कराकर उन्हें तय समय सीमा के अंदर सरकारी जमीन खाली करने का आदेश सुनाया था. बावजूद इसके कई दबंग प्रवृत्ति के लोग सरकारी जमीन पर अब भी कब्जा जमाए हुए हैं. इसको लेकर प्रशासन ने अपनी दूसरी किस्त की कार्रवाई के दौरान बुधवार को हाट बाजार के सरकारी जमीन का सरकारी अमीन से सीमांकन कराया जायेगा. इसके बाद उन्हें सीमांकन के उपरांत 3 दिन की मोहलत दी जायेगी. अगर इस बीच अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी जमीन को खाली नहीं किया जायेगा तो अंत में ऐसे लोगों के खिलाफ बुलडोजर को लगाया जायेगा. इसके बाद अतिक्रमण किए हुए जमीन को पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया जायेगा और खाली करने के एवज में उनसे तय राशि भी वसूली जायेगी. अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन को खाली करने की दिशा में चरणबद्ध तैयारी की जा रही है. बुधवार को सरकारी अमीन के द्वारा सीमांकन कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
