सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक जख्मी

थाना क्षेत्र के खेमीचक पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत तीन युवक जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | November 19, 2025 7:30 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के खेमीचक पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत तीन युवक जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मियों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डॉ पंकज कुमार ने जख्मी बभनगामा निवासी भोलू कुमार, सोहिल कुमार व विश्वम्भरचक निवासी जितेंद्र यादव का इलाज किया. जख्मी सोहिल कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से खेमीचक पेट्रोल पंप पर तेल लेने गया था. जहां से वापस आने के दौरान बीच सड़क पर अचानक एक मवेशी दौड़ गया. जिसे बचाने के क्रम में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी. इससे तीनों बाइक सवार जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है