ग्राम कचहरी न्यायालय में ही दे दी धमकी, थाने पहुंचा मामला
ग्राम कचहरी मोरामा बनगांव में कचहरी परिसर में विवाद तब उग्र रूप ले लिया, जब दोनों पक्ष आमने सामने थे.
बांका/रजौन. ग्राम कचहरी मोरामा बनगांव में कचहरी परिसर में विवाद तब उग्र रूप ले लिया, जब दोनों पक्ष आमने सामने थे. रजौन प्रखंड क्षेत्र के सोहानी ग्राम निवासी उत्तम यादव पिता स्व. दुखा यादव अपने विवाद के निपटारे को लेकर ग्राम कचहरी मोरामा पहुंचे थे. शुक्रवार की दोपहर ग्राम कचहरी-मोरामा वनगांव में उत्तम प्रसाद यादव के द्वारा अदालत में केस दर्ज करायी गयी थी, जिसकी सुनवाई की तिथि ग्राम कचहरी न्यायालय द्वारा निश्चित की गयी थी. इधर सोहानी गांव के ही नेपाली यादव पिता स्व. अमोल, सुभाष यादव पिता स्व. अमोल यादव, सुदामा देवी एवं अमोल यादव न्यायालय में उपस्थित हो कर झगडा करने लगे एवं पंचायत सरकार भवन के आगे बांस बल्ली उठा कर मारपीट करने लगे और धमकी देने लगा कि खेत का धान काट लेंगे और जान से मार देंगे. ये घटना ग्राम कचहरी में सभी पंच के सामने घटित हुआ. इधर पीड़ित ने रजौन थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
