घर में घुसकर चोरों ने 50 हजार नकदी समेत डेढ़ लाख की संपत्ति चुरायी

आनंदपुर थाना क्षेत्र के पिंड़रा गांव में हुई वारदात, सहमे ग्रामवासी

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | July 1, 2025 9:44 PM

आनंदपुर थाना क्षेत्र के पिंड़रा गांव में हुई वारदात, सहमे ग्रामवासी कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंड़रा गांव में सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने रंजीत यादव के घर को निशाना बनाया. घर के अंदर घुसकर दो बक्से को तोड़कर चोरों ने 50 हजार रूपये नकदी सहित लगभग डेढ लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी रंजीत यादव पिता स्व नरेश यादव ग्राम पिंड़रा ने मंगलवार को आनंदपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी. जिसमें बताया गया है कि वे लोग गत 30 जून की रात्रि घर के बरामदे पर सोए थे. रात्रि में घर के अंदर प्रवेश कर दो बक्से का ताला तोड़कर पचास हजार रूपए, करीब एक सौ पचहत्तर भर चांदी के जेवरात, पीतल के बर्तन सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी कर ली. चोरी की सूचना मंगलवार की सुबह करीब चार बजे नींद टूटने के बाद बिखरे सामानों को देखकर हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है