नमाज अदा करने को लेकर ईदगाह व मस्जिदों में लगी रही भीड़

नमाज अदा करने को लेकर ईदगाह व मस्जिदों में लगी रही भीड़

By SHUBHASH BAIDYA | June 7, 2025 9:48 PM

नमाज के बाद गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद. बांका. जिलेभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. पर्व के मौके पर सुबह से ही शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. इस दौरान शहर के बाबुटोला स्थित ईदगाह, शिवाजी चौक एवं अलीगंज मल्लिकटोला स्थित मस्जिद सहित ग्रामीण क्षेत्र के मस्जिदों में नमाज के दौरान हजारों लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर देश की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ. मालूम हो कि मुस्लिम समाज के लोग सुबह स्नान कर नये-नये वस्त्र में ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी. उधर ईदगाहों में नमाज के बाद मेले जैसा दृश्य बना रहा. पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सभी ईदगाह, मस्जिद एवं चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही. कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इस बात को लेकर मजिस्ट्रेट की देख-रेख में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को लगाया गया था. जबकि एसडीओ राजकुमार, एसडीपीओ बिपीन बिहारी, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी ने विभिन्न ईदगाह मस्जिदों का जायजा लेते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है