चाकू से हमला कर लूट मामले में पटना से पहुंची एसटीएफ टीम व तीन थाने की पुलिस ने की जांच

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुढ़हारा हॉल्ट से उत्तर शंकरपुर-अजीतनगर मुख्य मार्ग पर चाकू से हमला कर 2.50 लाख रुपये की लूट मामले में पटना से पहुंची एसटीएफ टीम व तीन थाने की पुलिस पदाधिकारियसों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की

By SHUBHASH BAIDYA | December 27, 2025 8:51 PM

घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही लगातार छापेमारी

बांका.

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुढ़हारा हॉल्ट से उत्तर शंकरपुर-अजीतनगर मुख्य मार्ग पर चाकू से हमला कर 2.50 लाख रुपये की लूट मामले में पटना से पहुंची एसटीएफ टीम व तीन थाने की पुलिस पदाधिकारियसों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. करमा पंचायत के उपमुखिया सह सीएसपी संचालक भतकुंडी गांव निवासी राजीव कुमार चौधरी के साथ हुई चाकू से हमला के बाद 2.50 लाख लूटपाट की घटना दूसरे दिन भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है. उक्त मार्ग से गुजरने वाले हर राहगीर घटना स्थल के समीप रुककर मामले की जानकारी लेते दिखे. जबकि राहीगरों में घटना को लेकर दहशत व भय का माहौल व्याप्त है. राहगीर स्थानीय प्रशासन से उक्त मार्ग में गश्ती करने को लेकर गुहार लगा रहे है. वहीं घटना के बाद से पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच को लेकर कई बार घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास व घटना के समय बगल खेत में गेंहू पटवन कर रहे लोगों से दूसरे दिन भी कई बिंदु पर पूछताछ की. उक्त किसान ने पुलिस पदाधिकारी को आंखों देखी घटना के बारे में जानकारी दी. वहीं शनिवार की शाम पटना से पांच सदस्यीय एसटीएफ की टीम सहित बाराहाट पुलिस, बांका पुलिस व साइबर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए कई साक्ष्य को जमाकर अपने साथ ले गये. साथ ही शंकरपुर मोड़, एसबीआई बैंक सहित बाजार के कई चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी हुई है. उधर, जख्मी उपमुखिया राजीव कुमार चौधरी का भागलपुर मायागंज में उपचार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है