ज्वेलरी दुकान से डेढ़ किलो चांदी व 60 ग्राम सोने की हुई चोरी

ज्वेलरी दुकान में तकरीबन डेढ़ किलो चांदी सहित 60 ग्राम सोने की भीषण चोरी

By SHUBHASH BAIDYA | December 27, 2025 8:43 PM

विजयहाट चौक की घटना, मौके पर बिखरा सामान और दुकान में पड़ा मिला जिंदा कारतूस

बाराहाट.

बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयहाट स्थित एक ज्वेलरी दुकान में तकरीबन डेढ़ किलो चांदी सहित 60 ग्राम सोने की भीषण चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से चोरों ने दुकान पर एक जिंदा कारतूस भी छोड़कर यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर चोरी की घटना के वक्त किसी ने विरोध किया होता तो उसका अंजाम बुरा हो सकता था. इधर, घटना के बाद से पूरे इलाके के कारोबारी में दहशत व्याप्त है. जानकारी के अनुसार चौक स्थित ज्वेलरी की दुकान के मालिक लखनदेव साह जब शुक्रवार की देर शाम अपने कारोबार को समाप्त कर घर लौटे और जब वह वापस शनिवार को दुकान पहुंचे तो उन्होंने दुकान का शटर टूटा हुआ पाया. साथ ही सामान बिखरा हुआ था. रात में कारोबार के वक्त काउंटर में कुल 5000 नगद भी रखे गये थे, जो गायब थे. छानबीन करने के बाद दुकानदार को पता चला कि उनके स्टॉक में रखे तकरीबन डेढ़ किलो चांदी और 60 ग्राम सोना गायब है. इसके अलावा कुछ पुराने जेवर के भी गायब होने के मामले सामने आये है. मामले को लेकर दुकानदार ने तुरंत बाराहाट थानाध्यक्ष को जानकारी दी. जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष महेश कुमार ने पुलिस बल को मौके पर भेजकर मामले की छानबीन शुरू की. इधर, दुकानदार ने भी घटना को लेकर लिखित शिकायत की है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है