ऑटो व बाइक के बीच टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल

कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क पर राजबाड़ा गांव के पास शनिवार को अनियंत्रित बाइक व ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 27, 2025 9:05 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क पर राजबाड़ा गांव के पास शनिवार को अनियंत्रित बाइक व ऑटो में सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का रेफरल अस्पताल कटोरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया. फिर उन्हें बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया गया. घायलों में कटोरिया थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र राजेश यादव, किशुन यादव की पत्नी रुक्मिणी देवी, रोहित दास की पत्नी राजकुमारी देवी एवं जयपुर थाना क्षेत्र के तितलाखो गांव निवासी मोहन यादव की पत्नी अनिता देवी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग ऑटो पर सवार होकर तिलैया से कटोरिया बाजार आ रहे थे. इसी दौरान राजबाड़ा के पास सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो असंतुलित होकर पक्की सड़क पर ही पलटी मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे ऑटो पर सवार सभी गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देवघर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है