जमीन विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, चार लोग गंभीर रूप से घायल

जमीन विवाद में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष,

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 25, 2025 9:56 PM

आनंदपुर थाना अंतर्गत गौरा गांव के रजक टोला में रविवार की रात्रि हुई घटना कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत गौरा गांव के रजक टोला में रविवार की देर रात्रि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. एक महिला भी चोटिल हुई है. पुराने विवादित दिवाल के उपर नया दिवाल देने को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडा व कुल्हाड़ी से मारपीट हुई है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित आवेदन दी गयी है. एक पक्ष से जोगिंदर रजक का पुत्र मंटु कुमार (22वर्ष) व पवन कुमार (20वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं. जोगिंदर रजक की पत्नी को भी मारपीट के दौरान पेट में चोट लगी है. दूसरे पक्ष से उत्तम प्रसाद रजक की पत्नी सपना देवी (60वर्ष) व पुत्र संजय कुमार रजक (28वर्ष) घायल हैं. जख्मी सपना देवी के एक हाथ की हड्डी टूट गयी है. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में एक पक्ष से जख्मी मंटु कुमार ने संजय रजक, उत्तम रजक, सूरज रजक सहित अन्य के विरूद्ध थाना में आवेदन दिया है. जबकि दूसरे पक्ष से जख्मी संजय रजक ने मंटु रजक, पवन रजक सहित अन्य लोगों के खिलाफ आवेदन दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच एक दिवाल को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. एक पक्ष द्वारा पुराने दिवाल को हटाने की बात कही जा रही थी, जबकि दूसरे पक्ष द्वारा उसी पुराने दिवाल के उपर नया दिवाल देने का प्रयास किया जा रहा था. मारपीट कांड के दौरान ही आनंदपुर थाना की गश्ती दल के पहुंच जाने से बड़ी वारदात घटित होने से बच गयी. आनंदपुर थाना की पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है