उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनकुड़िया में चोरी

उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनकुड़िया में चोरी

By SHUBHASH BAIDYA | December 2, 2025 9:33 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राता उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनकुड़िया में 25 नवंबर की रात चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. नितू कुमारी के द्वारा बताया गया कि योगदान के बाद 25 नवंबर को विद्यालय भवन व कार्यालय से दो पंखे सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में खेसर थाना को लिखित आवेदन देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज प्रभाकर को भी जानकारी दे दी गयी है. थानाध्यक्ष खेसर को आवेदन मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है