युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर
अमरपुर. गोपालपुर गांव के पास स्थित लखनझरी बगीचे में 20 वर्षीय युवक रईस कुमार ने आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना सोमवार की सुबह की है, जब रईस कुमार ने गले में फंदा डालकर खुद को लटका लिया. हालांकि, घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत हुए उसे नीचे उतारा और उसके पिता घनश्याम राम को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर घनश्याम राम अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचे और घायल रईस को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लेकर आए. अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने प्राथमिक उपचार करने के बाद रईस की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि युवक की मां मंजू देवी नेत्रहीन हैं. सोमवार सुबह रईस अपनी मां से कपड़े धोने की जिद कर रहा था. जब उसकी मां ने थोड़ी देर बाद कपड़े धोने की बात कही, तो वह घर से निकलकर बगीचे की ओर चला गया. आधे घंटे बाद ही ग्रामीणों ने सूचना दी कि उसने गमछे का फंदा बनाकर खुद को लटका लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही दारोगा विभाष कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की. युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि फंदे से लटकने के कारण युवक के गले की एक हड्डी टूट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
