युवक ने दुकानदार के साथ की मारपीट
युवक ने दुकानदार के साथ की मारपीट
जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैयामोड़ पर स्थित चाय दुकानदार चमरू यादव की दुकान में आपाची बाइक सवार तीन युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक नशे में धुत्त थे. दुकानदार की अनुपस्थिति में बच्चों से कोल्ड-ड्रिंक्स मांगा. कोल्ड-ड्रिंक्स नहीं रहने पर उक्त युवक बच्चों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. शोर सुनकर जब स्थानीय ग्रामीण जुटे, तो सभी युवक मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने उक्त युवकों की पहचान जमदाहा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगापतार गांव निवासी दीपू यादव के पुत्र गोपाल यादव, उदेश्वर यादव के पुत्र संतोष यादव व धर्मपुर गांव के रितेश यादव के रूप में हुई है. चाय दुकानदार चमरू यादव ने जयपुर थाना व जमदाहा ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
