मर्जी के विरूद्ध शादी तय करने से नाराज युवती ने दी जान
मर्जी के विरूद्ध शादी तय करने से नाराज युवती ने दी जान
कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी बारणे पंचायत अंतर्गत भैरोपुर गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान गांव निवासी राजेश दास की 21 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा उसकी मर्जी के विरुद्ध शादी तय किए जाने से वह काफी तनाव में थी. नीतू कुमारी की शादी करीब दो माह बाद होने वाली थी. मंगलवार को उसके माता-पिता किसी रिश्तेदार के यहां देवघर गए हुए थे, जबकि घर पर उसके दो दिव्यांग भाई मौजूद थे. इसी दौरान मंगलवार की देर शाम नीतू ने घर के कमरे में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. शव को गांव के बगल बह रही नदी में दफना दिया गया. बाद में गुप्त सूचना मिलने पर आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार पुलिस बल के साथ भैरोपुर गांव पहुंचे. पुलिस ने नदी से शव को बरामद कर कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
