दुर्गापुर गांव के ग्रामीण सड़क को लेकर है परेशान

दुर्गापुर गांव के ग्रामीण सड़क को लेकर है परेशान

By SHUBHASH BAIDYA | September 20, 2025 9:28 PM

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के नवादा-खरौनी पंचायत के दुर्गापुर गांव निवासी ग्रामीण सड़क को लेकर गांव के लोग इन दिनों परेशान है. ग्रामीणों के अनुसार स्थिति यह है कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा ग्रामीण सड़क पर मवेशी आदि बांध दिया जाता है. कुल मिलाकर सड़क को ही गौशाला बना दिया गया है. सड़क पर मवेशी रखकर सड़क ही स्थिति को बद्तर कर दिया गया है और मार्ग के संकीर्ण हो जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. गांव के इस दबंग ने नियमों को ताख पर रखकर मनमानी की हद पार कर दी है. कई ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग तक गोबर सहित अन्य अवशिष्ट रखने के लिए घेर लिए जाने से सड़क मार्ग संकीर्ण हो गयी हैं. सड़क मार्ग भी बरसात के दिनों में जगह जर्जर हो रहा है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से मामले में संज्ञान लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है