अनियंत्रित होकर पलटा वाहन, हुई दुर्घटनाग्रस्त

जयपुर थाना क्षेत्र का मामला

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 20, 2025 9:06 PM

जयपुर थाना क्षेत्र का मामला जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैयामोड़ स्थित मुरलीकेन सड़क मार्ग पर शुक्रवार को चिरैयामोड़ से वापस गहेड़ा गांव जा रही टाटा मैजिक वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे स्थित गड्ढे में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि इस दुर्घटना में वाहन चालक व अन्य सवार लोग बाल-बाल बच गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश होने के कारण सड़क किनारे भरे मिट्टी में साइड देने के क्रम में वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे स्थित गड्ढे में पलट गयी. मौके पर 112 नंबर की पुलिस गश्ती दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है