इंजन फेल होने से एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे तक रही खड़ी, यात्री परेशान

दूसरी और फिर तीसरी इंजन भी फेल हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | August 29, 2025 9:59 PM

बौंसी. गोड्डा- भागलपुर रेल खंड पर गोड्डा से चलकर रांची जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. मालूम हो कि शुक्रवार को निर्धारित समय से गोड्डा रांची एक्सप्रेस ट्रेन झारखंड के गोड्डा से चलकर हंसड़ीहा स्टेशन पहुंची. यहां आने के साथ ही ट्रेन का इंजन फेल हो गया. हालांकि रेल कर्मियों के प्रयास से ट्रेन को बाराहाट जंक्शन तक लाया गया. रेल कर्मी ने बताया कि संध्या करीब 6 बजे ट्रेन बाराहाट जंक्शन पहुंच गयी. यहां आने के बाद ट्रेन का इंजन पुनः फेल कर गया. भागलपुर स्टेशन से इंजन को मंगाया गया. बताया जाता है कि वहां से आने के बाद दूसरी और फिर तीसरी इंजन भी फेल हो गयी. जिसके कारण बाराहाट जंक्शन के करीब गोड्डा रांची जाने वाली ट्रेन समाचार लिखे जाने तक खड़ी है. मंदारहिल स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक संजीव स्नातक ने बताया कि ट्रेन का इंजन अचानक तकनीकी खराबी के कारण फेल हो गया. इस वजह से ट्रेन करीब चार घंटे तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. गर्मी और उमस के बीच ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने पानी और भोजन की कमी की शिकायत की. बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी. सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और इंजन की मरम्मत का काम शुरू किया गया. लेकिन इस दौरान तीन इंजन फेल हो गया. स्थानीय यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे विभाग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समय-समय पर ट्रेनों की तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है