राजद की बैठक में बूथ जीतो, चुनाव जीतो का दिया नारा
शहर के हरिकिशुन भगत महाविद्यालय परिसर में रविवार को बैठक कर मिशन 2025 की तैयारी में जुटी राजद ने बूथ जीतो, चुनाव जीतो का नारा दिया
अमरपुर.
शहर के हरिकिशुन भगत महाविद्यालय परिसर में रविवार को बैठक कर मिशन 2025 की तैयारी में जुटी राजद ने बूथ जीतो, चुनाव जीतो का नारा दिया. इस दौरान पार्टी के वरीय नेता संजय चौहान, संजीव सिंह सहित अन्य उपस्थित थे. मौके पर जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि “बूथ जीतो, चुनाव जीतो” का मंत्र ही पार्टी की मजबूती और जीत का आधार है. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिस किसी को प्रत्याशी बनाया जायेगा, उसे जीत दिलाना कार्यकर्ताओं का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए. संजय चौहान ने कहा कि बैठक संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा बीएलए-दो की नियुक्ति और गहन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देना होगा. हमारे कई समर्थकों के नाम मतदाता सूची से साजिश के तहत काटे गये हैं, जिन्हें समय रहते वापस जोड़ा जायेगा. किसी भी कीमत पर एक भी समर्थक का वोट छूटना नहीं चाहिए. संजीव सिंह ने कहा आज के दौर में बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती ही जीत की गारंटी है. हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी समझनी होगी और अपने बूथ पर मतदाताओं तक पार्टी की नीति व संदेश पहुंचाना होगा. पार्टी का हर कार्यकर्ता एक-एक वोट के लिए संघर्ष करेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलायेगा. मौजूद कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी के पक्ष में नारे लगाये गये और पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने का संकल्प लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ने की. इस मोके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत, रंजीत यादव, अशोक साह, इरफान खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
