चांदन में भी बंदी का रहा व्यापक असर, जमकर हुआ प्रदर्शन

चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में बुधवार को महागठबंधन की ओर से चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | July 9, 2025 7:30 PM

चांदन. चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में बुधवार को महागठबंधन की ओर से चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव व प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव के संयुक्त नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय के सामने सुल्तानगंज-देवघर सड़क मार्ग को लगभग आधा घंटा तक अवरूद्ध रखा गया. साथ ही चुनाव आयोग व केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी की गयी. इस मौके पर प्रखंड प्रधान महासचिव आशुतोष कृपामूर्ति, गोविंद यादव, पूर्व सरपंच विनोद यादव, शिवशंकर शर्मा, गेनालाल यादव, पवन यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है