बकाया पैसे मांगने पर मारपीट कर दुकानदार का फोड़ा सिर

कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कुरेवा गांव में रविवार को बकाया पैसे मांगने पर एक दुकानदार के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 24, 2025 5:52 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कुरेवा गांव में रविवार को बकाया पैसे मांगने पर एक दुकानदार के साथ मारपीट कर सिर फोड़ दिया. मारपीट में कुरेवा गांव निवासी स्व रामेश्वर यादव का 65 वर्षीय पुत्र हरिमोहन यादव जख्मी हो गया. जख्मी हरिमोहन यादव का रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डॉ अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि उसके गोतिया के ही चचेरे भाई रवींद्र यादव ने दुकान का बकाया पैसा मांगने पर गाली-गलौज व धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में तुलसी यादव, साहेब यादव, मुंशी यादव, रिंकू देवी आदि पर भी सहयोग करने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है