घटनास्थल व जब्त ट्रक की हुई जांच, जुटाए गये ब्लड सैंपल

पंजवारा थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौक पर रात्रि गश्ती के दौरान सड़क हादसे में एसआइ पुरेंद्र कुमार सिंह की मौत के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ गयी है.

By GOURAV KASHYAP | January 9, 2026 6:57 PM

एसआइ मौत मामले में एफएसएल टीम ने की दुर्घटना से जुड़े अन्य भौतिक साक्ष्यों की जांच

पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौक पर रात्रि गश्ती के दौरान सड़क हादसे में एसआइ पुरेंद्र कुमार सिंह की मौत के मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ गयी है. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को भागलपुर से पहुंची एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने पंजवारा संकट मोचन चौक पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. एफएसएल टीम ने मौके से ब्लड सैंपल इकट्ठा किए और दुर्घटना से जुड़े अन्य भौतिक साक्ष्यों की जांच की. इसके साथ ही पुलिस द्वारा जब्त किये गये ट्रक की भी तकनीकी जांच की. एफएसएल जांच के दौरान टीम की महिला अधिकारी, पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे.

यातायात थाने में दर्ज हुआ केस

इधर, इस मामले को लेकर यातायात थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक चालक श्याम कुमार, पिता मन्नी यादव, निवासी पिपराही, थाना भेलार, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.

थाना परिसर में पसरा रहा मातम

घटना के दूसरे दिन भी पंजवारा थाना परिसर में गमगीन माहौल देखने को मिला. सहकर्मी उनके मृदुभाषी, सौम्य स्वभाव और सभी से स्नेहपूर्ण व्यवहार की चर्चा करते रहे. जवानों का कहना था कि ड्यूटी के दौरान उनका व्यवहार हमेशा प्रेरणादायी रहा.

स्थानीय लोगों ने उठायी सुरक्षा की मांग

वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद बाजार वासियों में भी आक्रोश और चिंता देखी गयी. स्थानीय लोगों ने पंजवारा के संकट मोचन चौक को दुर्घटना संभावित क्षेत्र बताते हुए वहां ब्रेकर और ट्रैफिक लाइट लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस चौक पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. पुलिस व प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और आवश्यक सुरक्षा उपायों पर भी विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है