चुनाव में प्रत्येक अधिकारियों की भूमिका अहम : डीएम
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के जारी पत्र के आलोक में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर शुक्रवार को टॉउन हॉल बांका में सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ.
बांका. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के जारी पत्र के आलोक में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी को लेकर शुक्रवार को टॉउन हॉल बांका में सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्वाचन कार्यों के महत्व और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षण दो पालियों में संपन्न हुआ. प्रथम पाली में अमरपुर, बांका व कटोरिया व दूसरी पाली में धोरैया व बेलहर विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें प्रत्येक अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता व सजगता के साथ करने की बात कहीं. प्रशिक्षण सत्र में आगामी चुनाव की तैयारियों, आदर्श आचार संहिता के पालन, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता,भेद्दता मानचित्र, सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाता सुविधा जैसे बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं समय-सीमा के अनुपालन पर विशेष बल दिया गया. वहीं डीडीसी ब्रजकिशोर लाल ने कहा कि सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी निर्वाचन की सफलता की रीढ़ हैं. उन्होंने मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, सुचारू संचार व्यवस्था और समन्वय पर विशेष बल दिया. डीडीसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी. इस मौके पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
