सावन की अंतिम सोमवारी पर जलार्पण के लिए केसरियामय रहा पथ

बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर सोमवारी जल चढ़ाने को लेकर रविवार को कांवरिया पथ में अधिकांश शिवभक्त नन-स्टॉप बनकर पांव पैदल यात्रा करते रहे.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 3, 2025 8:17 PM

‘बोलबम’ व ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गुंजायमान होता रहा कांवरिया पथ

दीपक चौधरी, कटोरिया. बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग पर सोमवारी जल चढ़ाने को लेकर रविवार को कांवरिया पथ में अधिकांश शिवभक्त नन-स्टॉप बनकर पांव पैदल यात्रा करते रहे. सुहाने मौसम के बीच उत्साहित कांवरियों द्वारा ‘बोलबम’ व ‘हर-हर महादेव’ के लगाए जा रहे जयकारों से संपूर्ण कांवरिया पथ गुंजायमान होता रहा. सावन मास की अंतिम सोमवारी पर बाबाधाम में जलार्पण को लेकर कच्ची पथ पर जहां एक ओर केसरिया वस्त्रधारी भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा, वहीं पक्की मार्ग पर भी कांवरिया वाहनों का लंबा काफिला देवघर की ओर बढ़ता रहा. दरभाषण नदी पुल के अलावा कटोरिया बाजार के देवघर रोड व सुईया रोड में कई बार जाम की स्थिति बनती रही, लेकिन कटोरिया पुलिस गश्ती दल व 112 नंबर की गश्ती दल द्वारा ट्रैफिक सिस्टम को बहाल रखने को लेकर पूरे दिन मशक्कत की जाती रही. रविवार को भी देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु अलग-अलग ढंग से कांवर सजाकर कांवर यात्रा करते दिखे. इस दौरान विशेष रूप से महिलाओं व युवक-युवती कांवरियों में गजब का उत्साह व उमंग दिखा. कांवरिया पथ के जिलेबिया मोड़, टंगेश्वर, अबरखा, सतलेटवा, तरपतिया, दुल्लीसार, विश्वकर्मानगर, कुरावा, तुलसीवरण, जमुआ मोड़, राजबाड़ा, कोल्हुआ, देवासी, लक्ष्मणझूला, इनारावरण, भूलभूलैया, हड़खार, पटनियां, दुम्मा आदि क्षेत्रों में कांवरियों की टोली भक्तिमय माहौल कायम कर रही थी. जगह-जगह आयोजित भजन कार्यक्रमों में भी महिला-पुरूष कांवरिये शिवभजनों की प्रस्तुति पर झूमते व नांचते नजर आए.

देर रात्रि तक डाक बमों की हुई भरपूर सेवा

कांवरिया पथ के सभी प्राइवेट धर्मशालाओं व नि:शुल्क सेवा शिविरों में देर रात्रि तक डाक बमों की भरपूर सेवा हुई. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर काफी संख्या में डाकबम देवघर के लिए रवाना हुए. इस दौरान डाक बमों के बीच मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक्स, काजू, किसमिस, फल, नींबू चाय, दूध चाय, दर्द निवारक स्प्रे आदि की सेवा दी गयी. श्रावणी मेला में सक्रिय किशनगंज सेवा सदन, छत्तीसगढ़ धर्मशाला, सीवान धर्मशाला, नथमल धर्मशाला, मिथिला कांवरिया आश्रम, असम धर्मशाला, बोलबम सेवा समिति दलसिंहसराय धर्मशाला, व्याहुत कलवार सेवा शिविर, नि:शुल्क पूर्णिया सेवा शिविर, जोगबनी विराटनगर सेवा शिविर, डाकबम सेवा शिविर, डिमापुर-नागालैंड सेवा शिविर आदि जगहों पर डाक बमों को विशेष सेवा प्रदान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है