कलयुगी इकलौते पुत्र ने मां पर कुदाल से किया प्रहार

कलयुगी इकलौते पुत्र ने मां पर कुदाल से किया प्रहार

By SHUBHASH BAIDYA | April 20, 2025 9:34 PM

जख्मी महिला का टूटा दोनों हाथ व फूटा सिर, देवघर रेफर कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के डोमसरणी पंचायत अंतर्गत तेलंगवा गांव में घरेलू कलह में कलयुगी इकलौते पुत्र ने मां के उपर कुदाल से कई प्रहार कर दिया. इस घटना में महिला का दोनों हाथ टूट गया है. जबकि सिर में भी गंभीर चोट लगी है. तेलंगवा गांव निवासी दीपन यादव की जख्मी पत्नी रीना देवी (50वर्ष) को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा अमित महाजन ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. जख्मी रीना देवी ने बताया कि घरेलू कलह में पहले पुत्रवधू ललिता देवी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इसी बीच पहुंचे पुत्र कामदेव यादव ने कुदाल से प्रहार कर जख्मी कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है