पति-पत्नी व प्रेमी के विवाद ने लिया भयानक रूप, महिला न्याय की गुहार लेकर पुलिस के पास

पति-पत्नी व प्रेमी के विवाद ने लिया भयानक रूप, महिला न्याय की गुहार लेकर पुलिस के पास

By SHUBHASH BAIDYA | December 15, 2025 9:32 PM

पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा, दोनों ने मिलकर पति को पीटा पत्नी को पति व प्रेमी दोनों ने ठुकराया, पुलिस मामले की जांच में जुटी शंभुगंज. मिर्जापुर गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घर में रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि युवक को उसकी ही पत्नी व पत्नी के प्रेमी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है और अब महिला अपने न्याय की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंच रही है. जानकारी के अनुसार, दीपक दास की शादी वर्ष 2015 में बांका जिले के एक गांव में निरंजन दास की पुत्री पुतुल कुमारी से हुई थी. विवाह के कुछ समय बाद घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दीपक दास मजदूरी के लिए दिल्ली चला गया. दिल्ली में वह अपने बड़े भाई की पत्नी रेणु देवी के साथ रहने लगा. इसी कारण दीपक दास का गांव आना-जाना कम हो गया, जिससे उसकी पत्नी पुतुल कुमारी का गांव के ही रोहित दास के साथ प्रेम संबंध विकसित हो गया. जब दीपक दास को यह जानकारी मिली तो वह दिल्ली से अपने घर लौट आया. रात के समय उसने देखा कि उसकी पत्नी पुतुल देवी व रोहित दास कमरे में बंद हैं. इसके बाद दीपक दास ने रोहित दास व अपनी पत्नी के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी व अपनी पत्नी को रखने से साफ इनकार कर दिया. दीपक दास द्वारा पत्नी को ठुकराने के बाद महिला को उसके प्रेमी रोहित दास ने भी अपनाने से इनकार कर दिया. पीड़िता पुतुल देवी का कहना है कि उन्होंने रोहित दास से शादी कर ली है, लेकिन रोहित दास उन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. दूसरी ओर, रोहित दास ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटना से गांव में काफी चर्चा व तनाव का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है