धान की फसल जबरन उठाकर ले जाने के मामले में प्राथमिकी
धान की फसल जबरन उठाकर ले जाने के मामले में प्राथमिकी
बेलहर. थाना क्षेत्र के कदवारा गांव निवासी मंदोदरी देवी उर्फ सुनिया देवी पति गणेश तांती ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही संजीव भगत, भैरव भगत, शंकर भगत, नंदकिशोर भगत, सुंदर भगत के विरुद्ध जबरन धान के खेत में रखे फसल को उठाकर ले जाने व मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने बयान में लिखा है कि मैं अपने खेत में धान की फसल काटकर सूखने के लिए रखा था. रात्रि करीब आठ बजे उक्त व्यक्ति आये व मेरे धान की फसल को उठाकर ले जाने लगा, जिसकी सूचना मुझे मिलने पर जब मैं खेत गयी. अपनी धान की फसल को उठाने से मना किया तो उक्त लोग मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए मेरे धान की फसल को उठाकर ट्रैक्टर पर लादकर लेकर चले गये तथा केस मुकदमा करने पर जान से मार देने की धमकी दी. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
