लापता क्रांति यादव का शव चांदन नदी से बरामद
लापता क्रांति यादव का शव चांदन नदी से बरामद
बांका/रजौन. पिछले कुछ दिनों से लापता क्रांति यादव का शव सोमवार को चांदन नदी में मिलने के साथ ही लोग तरह- तरह के कयास लगा रहे थे. मामले को लेकर मृतक की पत्नी कैली देवी ने रजौन थाना में दो दिन पूर्व प्राथमिकी दर्ज करायी थी. परिजनों के अनुसार पिछले मंगलवार को वह समुखिया हाट जाने की बात कह कर घर से निकला था, लेकिन वह जब घर नहीं लौटा तब गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर सोमवार को जेठौर मंदिर के पास चांदन नदी से उसका शव अमरपुर पुलिस ने शव बरामद किया और शव की पहचान होते ही मृतक की पत्नी सहित बच्चे दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक के शव का दाह संस्कार चांदन नदी में ही कर दिया गया. शव से दुर्गंध भी उठने लगा था. मृतक रजौन थाना के शिकानपुर गांव निवासी ग़नोरी यादव का बड़ा पुत्र था. वह अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था. मृतक का बड़ा पुत्र अंकित कुमार (13वर्ष), छोटा पुत्र बादल कुमार (10वर्ष) के सिर से समय के पहले ही पिता का साया उठ गया है. अपने दो बच्चों के भावी भविष्य को लेकर कैली देवी रो-रोकर कर कह रही थी कि अब कैसे कटेगी पहाड़ सी जिंदगी ? मृतक के दोनों बच्चे सहित माता-पिता, भाई सहित अन्य परिवार के बीच मातम का माहौल है. परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
