108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़, गायत्री मंत्र के उच्चारण से माहौल हुआ भक्तिमय
108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़
बांका. शहर के भयहरण स्थान तारा मंदिर परिसर स्थित चांदन नदी तट पर आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल बना हुआ है. गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना किया. वहीं कार्यक्रम में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का गायत्री परिवार की टोली ने सबसे पहले तिलक लगाकर स्वागत किया. इसके बाद यज्ञ वेदी के समक्ष बैठाकर जनेऊ और दीक्षा संस्कार कराया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ की शुरूआत हुई. शक्ति पीठ के साधकों ने पीत वस्त्र धारण किये श्रद्धालुओं को विधिवत रूप से यज्ञ में आहुतियां दिलवाई. श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख शांति और राष्ट्र कल्याण के लिए कामना की. साथ ही पूर्ण आहुति में अपने अवगुणों का त्याग करने का संकल्प लिया. इस दौरान गायत्री मंत्रों के उच्चारण से पूरा पंडाल गूंज उठा. जबकि हवन के बाद कथा का आयोजन किया गया है. जिसे सुनने के लिए देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ पंडाल में उमड़ रही है. साथ ही भंडारे में तैयार प्रसाद को सभी श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया. उधर कार्यक्रम स्थल परिसर में शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से पुस्तक के कई स्टॉल लगाये गये है. इस दौरान धार्मिक और साहित्य पुस्तकों की खूब बिक्री हुई. श्रद्धालुओं ने पीले वस्त्र खरीदने के साथ ही यज्ञ संबंधित सामग्री की भी खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
