फसल कटनी प्रयोग का दिया प्रशिक्षण

फसल कटनी प्रयोग का दिया प्रशिक्षण

By SHUBHASH BAIDYA | December 15, 2025 9:35 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड सभा भवन में सोमवार को धान फसल कटनी के प्रयोग को लेकर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. प्रशिक्षण में धान फसल कटनी की तकनीकी विधि बतायी गयी. सांख्यिकी विधि द्वारा पूर्णतया तकनीकी तरीके से प्लाट एवं गांव का चुनाव करने की जानकारी दी गयी. अवर संख्यिकी पदाधिकारी देव बाबू टुडू ने बताया कि उपज दर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंचायत से प्रखंड व जिला स्तर तक उपज दर निकाली जाती है. शिविर में प्रखंड कृषि समन्वयक अभिनाश भारती, जियाउल मुस्तफा, नरेंद्र कुमार पांडेय, पंचायत कृषि सलाहकार सदानंद कुमार, उमाशंकर कुमार, अमर किशोर, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, सुनील राय, मिथिलेश कुमार को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर बीडीओ अमित प्रताप सिंह, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुची कुमारी के अलावा सभी राज्स्व कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है