एक दर्जन जगहों पर स्थापित होती हैं सूर्य भगवान की प्रतिमा
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती हैं.
शंभुगंज. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जाती हैं. वहीं सूर्य भगवान की प्रतिमा को अंतिम रूप देने को लेकर कलाकारों द्वारा दिन-रात मेहनत की जा रही है. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के सूर्य मंदिर बसबिट्टा, कमरडीह गांव के पूर्वी भाग एवं पश्चिमी भाग के मंदिर में सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती हैं. जहां रायपुरा गांव समीप बदुआ नदी, चौतरा गांव के गैहिरा नदी किनारे बजरंगबली स्थान, अराजी करसोप के नहर स्थित बजरंगबली स्थान, झखरा सहित अन्य जगहों पर भी प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
