शराब के नशे में एक कट्टा व एक कारतूस के साथ मुखिया पुत्र गिरफ्तार
शराब के नशे में एक कट्टा व एक कारतूस के साथ मुखिया पुत्र गिरफ्तार
धोरैया. धनकुंड पुलिस ने रविवार की रात वाहन तलाशी के दौरान शराब के नशे में खड़ौंधा जोठा पंचायत के मुखिया पुत्र जितेंद्र भारती उर्फ जीतू को एक कट्टा द एक कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि रात्रि में पुलिस वाहन शिवनचक गांव के समीप वाहन की तलाशी कर रही थी. इसी दौरान कार को आते देख रोककर तलाशी ली गयी तो चालक को शराब के नशे में पाया गया. तलाशी के दौरान कार के अंदर एक कट्टा व एक कारतूस जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक प्रखंड के खड़ौंधा जोठा पंचायत की मुखिया निभा देवी का पुत्र है. जिसके विरुद्ध धोरैया थाना में आर्म्स एक्ट तथा सरकारी राशि के फर्जी तरीके से निकासी किए जाने को लेकर अलग-अलग मामला दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2024 में खड़ौंधा जोठा पंचायत के जाला बांध पर अपराधियों के साथ मिलकर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बना रहे योजना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई करते हुए पिस्टल छीनने का प्रयास किया गया था. इस दौरान पुलिस ने देसी मास्केट, कारतूस, खोखा, एयर गन आदि बरामद भी किया था, हालांकि तब जितेंद्र भारती भागने में सफल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
