कटोरिया विस के सामान्य प्रेक्षक ने 18 बूथों का किया निरीक्षण

कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शनावास एस ने बुधवार को कटोरिया प्रखंड अंतर्गत 18 बूथों का निरीक्षण किया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 22, 2025 9:10 PM

करझौंसा से इनारावरण तक बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा कटोरिया. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शनावास एस ने बुधवार को कटोरिया प्रखंड अंतर्गत 18 बूथों का निरीक्षण किया. इस क्रम में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध एएमएफ सुविधाओं का भौतिक सत्यापन किया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक ने करझौसा स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय से निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया. फिर इनारावरण तक डेढ़ दर्जन बूथों का निरीक्षण किया. इस क्रम में करझौंसा, कठौन, कटोरिया, राजबाडा, तिलैया, देवासी, इनारावरण आदि बूथों पर निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपलब्ध एएमएफ सुविधा, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, रैंप एवं दिव्यांगजन के लिए सुगम पहुंच, प्रकाश व्यवस्था, वेबकास्टिंग प्रणाली हेतु विद्युत आपूर्ति एवं नेटवर्क कनेक्टिविटी की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने यह सुनिश्चित करने का सुझाव दिया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जाये. जिन मतदान केंद्रों पर इस बार प्रथम बार मतदान कराया जा रहा है, वहां भी भौतिक सत्यापन किया गया. सामान्य प्रेक्षक ने कटोरिया बीडीओ को नियमित स्थल भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएंगी, ताकि मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सके. इस मौके पर कटोरिया बीडीओ देवाशीष कुमार, सीओ पुष्पा कुमारी के अलावा कई सेक्टर पदाधिकारी व प्रखंड कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है