शिक्षा समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक के विवाद से शैक्षणिक कार्य प्रभावित

शिक्षा समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक के विवाद से शैक्षणिक कार्य प्रभावित

By SHUBHASH BAIDYA | December 17, 2025 3:58 PM

प्रधानाध्यापक पर विद्यालय मद में किये गये खर्च का विवरण प्रस्तुत नहीं करने का आरोप अमरपुर. तारडीह पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह पंचायत के उपमुखिया पंकज कुमार दास के बीच उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद का सीधा असर विद्यालय के पठन-पाठन पर पड़ रहा है. प्रधानाध्यापक विगत आठ दिसंबर से लगातार विद्यालय से अनुपस्थित हैं. दूसरी ओर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व एससीएसटी थाना में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध आवेदन दिया है. बीईओ को दिये गये आवेदन में शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक द्वारा तीन वर्षों से विद्यालय शिक्षा समिति की कोई बैठक नहीं की गयी है. विद्यालय मद में किए गए खर्च का कोई विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है. आरोप है कि फर्जी बिल वाउचर बनाकर राशि की निकासी की गयी है. शिक्षा समिति के अध्यक्ष का यह भी कहना है कि जब उन्होंने इन बिंदुओं पर जानकारी लेने का प्रयास किया, तो प्रधानाध्यापक ने उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया. जिसका वीडियो उन्होंने अपने सहयोगी की मदद से मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक एक शिक्षक होने के साथ जन वितरण प्रणाली दुकानदार भी हैं, जो जांच का विषय है. पूर्व में प्रधानाध्यापक का दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण हुआ था. उस समय विद्यालय का प्रभार शिक्षिका अंजली कुमारी को सौंपा गया था. आरोप है कि उस दौरान विद्यालय से लगभग आठ क्विंटल चावल गायब कर दिया गया था. मामले के तूल पकड़ने पर प्रधानाध्यापक ने गांव से चावल खरीदकर विद्यालय में जमा कराया. प्रधानाध्यापक की अनुपस्थिति के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना पूरी तरह से बाधित हो गयी थी, जिससे छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों ने रोष व्यक्त करते हुए विद्यालय परिसर में हंगामा किया था. सूचना मिलने पर 12 दिसंबर को बीईओ राहुल कुमार व एमडीएम प्रभारी सुभाषचंद्र पंडित विद्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. उनके निर्देश पर शिक्षक सह सीआरसी लक्ष्मण पासवान के नेतृत्व में मध्याह्न भोजन का संचालन पुनः शुरू करा दिया गया. हालांकि विद्यालय का प्रभार किसी भी शिक्षक को विधिवत नहीं सौंपे जाने के कारण विद्यालय संचालन अभी भी प्रभावित है. शिक्षक लक्ष्मण पासवान ने बताया कि 12 दिसंबर से निर्धारित मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन का सफल संचालन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है