व्रतियों ने भगवान भास्कर को खीर व फल अर्पित कर ग्रहण किया प्रसाद

महापर्व छठ के दूसरे दिन क्षेत्र में रविवार को व्रतियों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर खरना व्रत का अनुष्ठान पूरा किया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 26, 2025 8:32 PM

शंभुगंज. महापर्व छठ के दूसरे दिन क्षेत्र में रविवार को व्रतियों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर खरना व्रत का अनुष्ठान पूरा किया. रविवार को छठ व्रती दिनभर उपवास के बाद शाम में आम की लकड़ी की आग पर दूध और गुड़ से बने खीर, फल भगवान भास्कर को अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया. छठ व्रती के खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद परिजनों ने प्रसाद ग्रहण किया. जिसके साथ ही व्रतियों के 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगा. रविवार को छठ पर्व के दौरान फल के अलावा अन्य सामान की बिक्री के लिए शंभुगंज बाजार, कसबा बाजार व मिर्जापुर बाजार पूरी तरह से अस्थाई दुकानों से सज गया था. सभी सामान की बिक्री को लेकर सड़क पर लगायी गयी दुकानों के कारण बाजार की यातायात व्यवस्था पर इसका काफी असर पड़ा. लोगों को इस मार्ग से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पडा. हालांकि थाना पुलिस यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर दिन भर सड़क पर घूमती नजर आयी. इस कारण बाजार में दिन भर जाम की स्थिति भी पैदा होती रही. बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है