आपसी विवाद में दंपती को पीटकर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के भरको गांव में आपसी विवाद को लेकर दंपती को पीटकर जख्मी कर दिया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 10, 2025 7:13 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के भरको गांव में आपसी विवाद को लेकर दंपती को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी गुड्डू यादव व उनकी पत्नी निशा कुमारी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी गुड्डू यादव ने बताया कि वह अपने घर में रंग-रोगन का कार्य कर रहा था. जिसकी वजह से घर में रखा पलंग व चौकी व अन्य सामान अपने भाई संजय यादव की घर के छत पर रखा था. इसे लेकर उनके बड़े भाई धीरेंद्र यादव की पत्नी गुंजन देवी जबरन गाली-गलौज करने लगी. गाली देने का विरोध किया तो बड़ा भाई व उनकी पत्नी व सिंकु उर्फ छोटू यादव व मिथिलेश यादव अन्य लोगों के साथ मिलकर पत्नी निशा को लाठी व डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच-बचाव करने गया मुझे भी पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है