सीएस ने धोरैया के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
सीएस ने धोरैया के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
धोरैया. बांका के सिविल सर्जन डाॅ जितेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को धोरैया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था में भारी लापरवाही व डॉक्टरों की अनुपस्थिति देख सिविल सर्जन ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. स्पष्ट किया कि कर्तव्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सिविल सर्जन सबसे पहले पैर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. निरीक्षण के दौरान वहां भारी अनियमितताएं पायी गयी. जांच में पता चला कि केंद्र पर तैनात दो डॉक्टरों में से केवल डाॅ पंकज कुमार उपस्थित थे, जबकि डाॅ नीतीश कुमार अनुपस्थित मिले. एक भी एएनएम केंद्र पर मौजूद नहीं थी व एमओ स्टाफ भी नदारद थे. बताते चलें कि बीते सोमवार को धोरैया प्रमुख रंजू देवी के निरीक्षण में यह केंद्र मात्र एक जीएनएम के भरोसे मिला. सिविल सर्जन ने इस घोर अनियमितता पर सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. इसके बाद सिविल सर्जन अहीरो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां डाॅ गजाला अफरीन मौजूद पायी गयी. ग्रामीणों ने सिविल सर्जन को अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति, रंग-रोगन की कमी व साफ-सफाई के अभाव के बारे में अवगत कराया. सीएस ने स्वास्थ्य प्रबंधक एके श्यामला को प्रसव कक्ष सहित पूरे परिसर की अविलंब साफ-सफाई व मरम्मत कराने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां उन्होंने ओटी, प्रसव कक्ष, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड व कंप्यूटर कक्ष के रजिस्टरों की बारीकी से जांच की. उन्होंने दवाओं के सही रखरखाव व वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने का आदेश दिया. निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह और चिकित्सा प्रभारी डाॅ ज्योति रजवार को सख्त लहजे में हिदायत दी कि सभी चिकित्सकों की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों व डॉक्टरों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाये. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. सिविल सर्जन ने कहा कि यदि किसी को भी स्वास्थ्य सेवाओं में कोई समस्या हो, तो वे सीधे उनसे बात कर सकते हैं. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ ज्योति रजवार और स्वास्थ्य प्रबंधक एके श्यामला सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
