कटहरा गांव में मारपीट में किशोर जख्मी, प्राथमिकी दर्ज

धनकुंड थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में मंगलवार की शाम मारपीट की घटना में एक किशोर जख्मी हो गया.

By SHUBHASH BAIDYA | October 29, 2025 8:29 PM

धोरैया. धनकुंड थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में मंगलवार की शाम मारपीट की घटना में एक किशोर जख्मी हो गया. घटना को लेकर जख्मी किशोर पीयूष कुमार पिता संजय सिंह ने राजनीतिक कारण से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पॉकेट से पांच हजार रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया है. इसमें गांव के ही सन्नी कुमार, नथ्थू यादव एवं कविता देवी को आरोपी बनाया गया है. सूचक ने कहा है कि वह अपने चचेरे भाई शुभम कुमार के साथ राशन का सामान लाने के लिए हीरालाल की दुकान पर गये थे, तभी पहले से मौजूद आरोपीगणों ने वोट मामला की बात छेड़ दिया. राजनीतिक बात को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है