ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से शिक्षक की मौत
प्रखंड क्षेत्र के प्रो मध्य विद्यालय विष्णुपुर में कार्यरत शिक्षक पवन कुमार सिंह की मौत सोमवार को हार्ट अटैक से हो गयी
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय विष्णुपुर में कार्यरत शिक्षक पवन कुमार सिंह की मौत सोमवार को हार्ट अटैक से हो गयी. बताया जा रहा है कि विद्यालय में ही दोपहर बाद अचानक शिक्षक की तबीयत बिगड़ गयी. जिसकी सूचना पर परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का घर पकरिया गांव है, लेकिन सभी परिजन शंभुगंज बाजार में घर बना कर रहते हैं. मृतक अपने पीछे दो पुत्र विक्रम कुमार, जो भागलपुर में रह कर पढ़ाई करता है, वहीं दुसरा पुत्र नितेश कुमार कलकत्ता में इंजीनियरिंग में पढ़ता है. मृतक शिक्षक पांच भाई बहन में सबसे बड़ा था. मृतक की मां 80 वर्षीय शांति देवी व पत्नी बबीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इनके निधन पर पकरिया पंचायत के मुखिया दीपक कुमार सिंह, सरपंच पप्पू सिंह, प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भुपेंद्र सिंह, शिक्षक गौतम कुमार, बालेश्वर कुमार, सुदर्शन सिंह, गोपी कांत मिश्र सहित अन्य शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
