कटियारी व लकरामा पंचायत में चलाया स्वराज उत्सव अभियान

कटियारी व लकरामा पंचायत में चलाया स्वराज उत्सव अभियान

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | September 29, 2025 10:03 PM

जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियारी व लकरामा पंचायत में ग्राम जगत संस्था व रिवई इंडिया फॉर्म फंड के सौजन्य से स्वराज उत्सव अभियान के तहत शनिवार व रविवार को चौपाल का आयोजन किया गया. ग्राम जगत संस्था के निर्देशक योगेंद्र प्रसाद व स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अष्टमा देवी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संस्था के देव रामकृष्ण कुमार ने विस्तार से स्थानीय स्वशासन के मजबूत करने और स्थानीय कृषि विकास एवं पशुपालन की विस्तृत रूप से जानकारी दी. इस मौके पर संस्था के सदस्य खुशबू कुमारी, रूबी कुमारी, पुष्पा कुमारी, सुनीता देवी, सुलोचना कुमारी, ग्रामीण पंकज दास, टुनटुन यादव, बम बम कुमार, जनार्दन यादव, पप्पू यादव, पवन कुमार, सुरेश यादव, रामविलास दास, रवि कुमार ठाकुर, सोनिया देवी, सनोज मेहतर, शुकर दास, किशोर दास, सरस्वतीया देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है