शक ने उजाड़ा वैवाहिक जीवन, पति ने पत्नी को खेत में पीटकर किया अधमरा
शक ने उजाड़ा वैवाहिक जीवन, पति ने पत्नी को खेत में पीटकर किया अधमरा
तीन बच्चों की मां पर पति का कहर, गले में गमछा डालकर खेत में घसीटा, हालत नाजुक समय पर कार्रवाई न होने से बढ़ा विवाद, अब फरार है आरोपित पति तौफीक व उसका परिवार बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र के लीलावरण गांव में शनिवार को घरेलू विवाद के बीच एक सनसनीखेज घटना सामने आई. शक में अंधे हुए एक पति ने अपने 10 वर्ष पुराने वैवाहिक जीवन को समाप्त करने की ठान ली और अपनी पत्नी को बर्बरता से पीट डाला. घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. जानकारी के अनुसार, लीलावरण गांव निवासी तौफीक ने अपनी पत्नी बीबी हाजरा पर चरित्र को लेकर शक के चलते उस पर जानलेवा हमला कर दिया. शनिवार को जब बीबी हाजरा खेत में लगी धान की फसल देखने गई हुई थी, तभी गुस्से में आकर तौफीक वहां पहुंचा. उसने पहले अपनी पत्नी के गले में गमछा डालकर उसे खींचा और फिर धान के खेत में घसीटते हुए बेरहमी से पीटा. इस दौरान महिला की गोद में खेल रही दो वर्षीय बच्ची को भी उसने खेत में पटक दिया. घटना के बाद तौफीक ने खुद अपनी ससुराल वालों को फोन कर बताया कि उसने पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया है व अपनी बेटी को अपने घर ले जाने की बात कहकर फोन काट दिया. सूचना मिलते ही पीड़िता की मां बीबी रुखसार अरकट्टा गांव से अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचीं और गंभीर रूप से घायल बेटी को बाराहाट अस्पताल ले गयी. अस्पताल में आन ड्यूटि चिकित्सक नीलांबर नीलय ने बताया कि महिला के गले में फंदा कसने के कारण उसकी श्वास व भोजन नली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. उसकी हालत नाजुक है. उसे बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इधर, पीड़िता की मां बीबी रुखसार ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही दामाद तौफीक के अत्याचार की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. अगर समय पर कार्रवाई होती, तो आज यह दर्दनाक घटना नहीं घटती. बाराहाट थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की ओर से मौखिक सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर भेजा गया, लेकिन तब तक आरोपित तौफीक अपने परिजनों के साथ घर छोड़कर फरार हो चुका था. पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग महिला को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
