फार्मर रजिस्ट्री के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया प्रशिक्षण

फार्मर रजिस्ट्री के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया प्रशिक्षण

By SHUBHASH BAIDYA | December 17, 2025 9:38 PM

बांका. टॉउन हॉल में बुधवार को नेशनल ई-गर्वनेस योजना (कृषोन्नति योजना) के तहत फार्मर रजिस्ट्री कार्य का सफल क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ एडीएम अजीत कुमार व डीएओ त्रिपुरारी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. एडीएम ने कहा कि कृषकों का फार्मर आइडी निर्माण कार्य में किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक व हल्का कर्मचारियों की अहम भूमिका है. ऐसे में सभी आपसी सामंजस्य बनाकर मिशन मोड में काम करें. तभी इस लक्ष्य के करीब पहुंच पायेंगें. फार्मर रजिस्ट्री कराने से कृषकों को कृषि विभाग की विभिन्न योजना का लाभ, फसल बीमा, फसल ऋण सहित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने में सुविधा होती है. डीएओ ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि सेवाओं को अधिक प्रभावी व सरल बनाना है. यह एक डिजिटल प्लेटफार्म है, जो बिचौलियों को हटाकर पारदर्शिता लाता है. यह सुनिश्चित करता है कि लाभ सही किसानों तक पहुंचे. कृषक फार्मर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, भूमि संबंधी दस्तावेज व मोबाईल नंबर के साथ कृषि विभाग के कर्मी एवं राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से संपर्क कर फार्मर आईडी बनवा सकते हैं. प्रशिक्षण में कृषि समन्वयक शुभप्रभात, राजेश रंजन व अतुल्य रंजन राय ने फार्मर रजिस्ट्री के लिए विस्तृत प्रक्रिया साझा की. कार्यक्रम में उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण), जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण), सहायक निदेशक (रसायन), अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा सभी अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम, हल्का कर्मचारी व किसान सलाहकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है