सुबोध हत्याकांड का खुलासा, पत्नी समेत तीन आरोपित गिरफ्तार

सुईया थाना क्षेत्र के बेरधनियां जंगल में हुई बेलहर निवासी युवक सुबोध कुमार सिंह हत्याकांड का पुलिस ने दो सप्ताह के भीतर ना सिर्फ उद्भेदन कर लेने में सफलता हासिल की है.

By MD. TAZIM | January 7, 2026 11:14 PM

हत्याकांड में प्रयुक्त धारदार हथियार, बाइक, तीन मोबाइल भी बरामद

कटोरिया/बांका. सुईया थाना क्षेत्र के बेरधनियां जंगल में हुई बेलहर निवासी युवक सुबोध कुमार सिंह हत्याकांड का पुलिस ने दो सप्ताह के भीतर ना सिर्फ उद्भेदन कर लेने में सफलता हासिल की है. बल्कि हत्याकांड में संलिप्त मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. प्रेम-प्रसंग में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, बाइक, तीन मोबाइल व एक सिम कार्ड भी बरामद किया गया है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी दी. हत्याकांड के उदभेदन में एसडीपीओ डा रवींद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने अहम भूमिका निभायी. इसमें कटोरिया इंस्पेक्टर मनीष कुमार, इंस्पेक्टर सह बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार, तकनीकी शाखा के इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सुईया थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा, जिलेबिया मोड थानाध्यक्ष राजू कुमार ठाकुर, खेसर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, तकनीकी शाखा के पुअनि सुशील कुमार, सुईया थाना के पुअनि आकाश कुमार आर्यन, पुअनि चंदन कुमार, सअनि दिनेश कुमार के अलावा तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी.

विधि विज्ञान प्रयोगशाला व तकनीकी अनुसंधान से हुआ उद्भेदन

एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सुबोध सिंह हत्याकांड का उद्भेदन करने को लेकर बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ डा रवींद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था. विधि विज्ञान प्रयोगशाला व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में बेलहर थाना क्षेत्र के झिकुलिया गांव निवासी सह मृतक सुबोध कुमार सिंह की पत्नी अर्चना कुमारी के अलावा बेलहर थाना क्षेत्र के बदला गांव निवासी स्व श्रवण यादव का पुत्र मनोज यादव व बेलहर निवासी छोटन चौधरी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि घटना का कारण प्रेम-प्रसंग है.

25 दिसंबर को बरामद हुआ था सिर कटा शव

बेलहर थाना क्षेत्र के झिकुलिया गांव निवासी रवींद्र प्रसाद सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह का सिर कटा शव गत 25 दिसंबर 2025 को सुईया थाना क्षेत्र के बेरधनियां जंगल के पहाड़ी से बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का एपएसएल टीम द्वारा विधिवत निरीक्षण कराया था. इस मामले में मृतक की पत्नी अर्चना कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत गत 26 दिसंबर 2025 को सुईया थाना में कांड संख्या 117/25में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है