ऑटो दुर्घटना में छात्रा व वृद्ध गंभीर रूप से घायल, दोनों रेफर
थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर घोरमारा गांव के समीप शुक्रवार को हुई ऑटो दुर्घटना में एक छात्रा व एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
कटोरिया-बांका मार्ग पर घोरमारा गांव के समीप हुई दुर्घटना कटोरिया. थाना अंतर्गत कटोरिया-बांका मुख्य सड़क मार्ग पर घोरमारा गांव के समीप शुक्रवार को हुई ऑटो दुर्घटना में एक छात्रा व एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. फिर दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. घायलों में कठौन गांव निवासी स्व दिनेश दास की 19 वर्षीया पुत्री सह पीबीएस कॉलेज बांका की छात्रा आरती कुमारी व फूलवरिया गांव निवासी स्व छत्री यादव के 72 वर्षीय पुत्र विदेशी यादव शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑटो द्वारा बीए फाइनल ईयर की छात्रा आरती कुमारी बांका कॉलेज व फुलवरिया निवासी वृद्ध विदेशी यादव बहदिया मोड़ जा रहे थे. घोरमारा गांव के समीप ऑटो के सामने अचानक आए कुत्ता को बचाने में चालक द्वारा संतुलन खो देने से ऑटो सड़क किनारे ही पलट गयी. जिससे ऑटो सवार छात्रा व वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना पर दोनों घायलोें के परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
