रेफरल अस्पताल में 37 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन

परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत रेफरल अस्पताल में मंगलवार व बुधवार को बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | December 10, 2025 8:50 PM

कटोरिया. परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत रेफरल अस्पताल में मंगलवार व बुधवार को बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा कुल 37 महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन शिविर को सफल बनाने में हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार, एएनएम ममता कुमारी, प्रीति कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार, दिनेश कुमार, अमित कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई. बंध्याकरण ऑपरेशन के उपरांत ऑपरेशन थियेटर से सभी मरीजों को वार्ड में भर्ती किया गया. जहां मेडिकल टीम द्वारा समय-समय पर सभी मरीजों का फॉलोअप लिया गया. साथ ही ठंड के मद्येनजर समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है